पिछडा वर्ग का सम्मलेन समपन्न
आई एन न्यूज कोल्हुई/महरागगंज कोल्हुई कस्बे मे शुक्रवार को समाज में उपेछित हो रहे पिछड़े वर्ग के लोगो के हितों की बात क़ी गई,उन्हें एक साथ कंधे से कन्धा मिला कर अपने समाज के लिए काम करने के लिए प्रेरित करने पर भी जोरदार चर्चा किया गया ।
बैठक में बीजेपी के क्षेत्रिय अधयक्ष जनार्दन गुप्ता , नौतनवा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक जायसवाल , मधु सिंह ,मल्लू चौधरी ,पलटू यादव , रामनयन चौधरी,रामचंद्र चौधरी, सभापति मिश्रा, रामराज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।