मगहर में बारिश: फिर भी कार्यकर्ताओं का रेला,उत्साह बरकरार
मगहर में बारिश: फिर भी कार्यकर्ताओं का रेला, उत्साह बरकरार
आई एन न्यूज संतकबीरनगर डेस्क:
आज मौसम खराब होने और बार-बार बारिश के आसार बनने के बावजूद मगहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुबह छह-सात बजे से ही संतकबीरनगर, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज और सिद्धार्थनगर से कार्यकर्ता बसों, कारों और दो पहिया वाहनों से लोगों को लेकर-लेकर रैली स्थल पर पहुंचने शुरू हो गये हैं। इस बीच दो बार रैली स्थल पर बारिश भी हो चुकी है।
उसके वाउजूद कार्यकर्ताओ के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिले हर तरफ मोदी और योगी के नारे लगाये जा रहे है।