सोनौली कोतवाली का निरीक्षण, सीओ ने सैनिक सम्मेलन कर जाना हाल
सोनौली कोतवाली का निरीक्षण, सीओ ने सैनिक सम्मेलन कर जाना हाल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित कोतवाली सोनौली का आज सीओ नौतनवा द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत सैनिक सम्मेलन कर अधिकारी कर्मचारियो के समस्याओ को सुना और निदान के लिए विचार विमर्श भी किया गया।
रविवार को करीब 11 बजे धमेन्द्र यादव पुलिस क्षेत्राघिकारी नौतनवा सोनौली कोतवाली पहुंचे और कोतवाली में माल खाना, सर सफाई और अभिलेखो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने सैनिक सम्मेलन भी किया।
जिसमे कोतवाली के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सरीक रहे। सैनिक सम्मेलन के दौरान आये समस्याओ को उन्होने गम्भीरता से जाना, सुना और उसके निदान के लिए विचार विमर्श भी किया।
सीओ नौतनवा धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आज का यह निरीक्षण मासिक निरीक्षण था । निरीक्षण के उपरांत सैनिक सम्मेलन किए जाते हैं। इस सम्मेलन में कर्मचारी अपनी समस्याओं से अवगत कराते हैं जिस पर गम्भीरता से विचार विमर्श किया जाता है।
इस मौके पर मुख्य रुप से कोतवाल सोनौली बिहागड़ सिंह सहित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। (महराजगंज उ०प्र०)