पुर्व सैनिक ने व्यापारी पर लगाया ठगी का आरोप,मैनेज में जुटी सोनौली पुलिस
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो / महाराजगंज
स्थानीय कस्बे के एक जनरल स्टोर की दूकान पर भारतीय रुपये के बदले नेपाली रुपये लेने आये नेपाल के एक भारतीय पुर्व सैनिक ने नेपाल पुलिस से उक्त दुकान के मालिक पर ठगी करने की शिकायत दर्ज कराया और नेपाल पुलिस ने इसकी जानकारी सोनौली पुलिस को दिया । जिस पर पुलिस द्वारा दुकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की खबर है।
गुरुवार की शाम नेपाल के दांग निवासी एक भारतीय पुर्व सैनिक बैक से अपना पेंसन निकाल कर नेपाल जा रहा था जो भारतीय रुपये बदलने के लिये कस्वे के एक चर्चित दूकान पर पहुचा उक्त दूकान मालिक ने रुपये बदलने की आड़ में चार लाख रुपये का हेर फेर कर दिया । जब वह नेपाली सीमा में पहुच कर अपने परिचित से रुपये का मिलान कराया तो पता चला रूपये कम है । जिस पर पुर्व सैनिक ने अपनी शिकायत नेपाली सीमा के बेलहिया पुलिस से किया ।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए नेपाल पुलिस ने सोनौली पुलिस से मिलकर घटना की पूरी जानकारी दिया । जिस पर सोनौली पुलिस हरकत में आ गयी और मुद्रा परिवर्तन करने वाली व्यापारी को धर दबोचा ।उक्त व्यापारी के पकड़े जाते ही पुरे नगर में चर्चा का विषय बन गया । मामला बड़े व्यापारी का होने के कारण कुछ व्यापारी मामले को मैनेज कराने में जुट गये ।
सूत्र बताते है कि मैनेज के खेल में नगर पुलिस अहम भूमिका निभा रही है । पुर्व सैनिक को उक्त ब्यापारी ने क्षमा याचना के साथ स्पये भी लौटाये और विधिक कार्यवाही से बचने के लिए पूजा पाठ के साथ नगर पुलिस चौकी का परिकर्मा भी कर रहा है ।
इस सम्बन्ध में कोतवाल सोनौली सोनकर बाबू ने बताया की मामला संज्ञान में नही आया है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी ।