नौतनवा: पैगंबर मोहम्मद साहब पर ओछी टिप्पणी, आक्रोश, घेरा थाना, मुकदमा दर्ज
नौतनवा: पैगंबर मोहम्मद साहब पर ओछी टिप्पणी, आक्रोश, घेरा थाना, मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज नोतनवा डेस्क:
पैगंबर मोहम्मद साहब पर सोशल मीडिया के जरिए ओछी टिप्पणी करने को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के एक समुदाय के लोग आक्रोशित होकर नौतनवा थाना परिसर में पहुंचकर थाने का घेराव कर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।
सोमवार की शाम को विजय मद्धेशिया नामक एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए पैगंबर मोहम्मद साहब पर ओछी टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर और लाइक पोस्ट किया जो थोड़ी देर में पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया।
जिससे एक समुदाय के लोगों में आक्रोश किस कदर व्याप्त हुआ कि भारी संख्या में लोग पूर्व बसपा नेता एजाज खान के नेतृत्व में एकत्रित होकर नौतनवा थाना परिसर में पहुंच गए और थाने का घेराव कर तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग किया ।
थानाध्यक्ष नौतनवा अनिल कुमार ने अरफीम नामक युवक के तहरीर पर 295 A 67आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष नौतनवा ने आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि मुकदमा दर्ज कर लिए गये है आवश्यक कार्रवाई भी किए जाएंगे।
बता दे कि पैगंबर मोहमद साहब पर 6 पेज में विभिन्न शब्दो के माध्यम से टिपणी किये है।
(महराजगंज उ०प्र०)👍