नेपाल: कोसी नदी में गिरी भारतीय स्कार्पियो 6 की मौत, चार घायल
नेपाल: कोसी नदी में गिरी भारतीय स्कार्पियो 6 की मौत,चार घायल
मृतक सभी बिहार के भारतीय नागरिक
आई एन न्यूज नेपाल डेस्क:
नेपाल सुनसरी जिले के
कोसी नदी में एक याक्तियो से भरी स्कार्पियो के गिरने से 6 लोगों की मौत जब कि चार लोगो के गम्भीर रुप घायल होने की खबर है। पुलिस मौके पर पहुचकर घायलो को विराटनगर अस्पताल भेजवाया है।
मंगलवार की सुबह कोसी नदी में
स्कार्पियो न० बीआर 06PB6419 के गिर जाने से 6 लोगों की मृत्यु हो गई और चार लोग घायल हो गए ।
मृतको में दो संजीव कुमार और गोनू कुमार का बिहार सुपौल जिला स्थित लक्ष्मीणिया के निवासी के रुप में पहचान हुए है किन्तु चार लोगो का अबतक पहचान नहीं हो पाया है।
सभी मृतको के शव को इनरुवा के अस्पताल में पहचान के लिए ख्वा गया है। के घोघर डीहा इलाके के रहने वाले थे। चारो घायल व्यिक्तयो का ईलाज विराट नगर अस्पताल में पुलित के देख रेख में हो रहा है।
बताया गया है कि स्कार्पियो पर 10 लोग सवार होकर नेपाल भ्रमण पर निकले थे। ड्राइवर को
कोसी के कटाव और रास्ते का अंदाजा न होने के कारण अनियंत्रित स्कार्पियो नदी में गिर गई जिसकी वजह से 6 की मौत हो गयी और चार घायल हो गये।
हाला कि घायल ड्राइवर पुलिस के हाथ लगा गया है। ड्राइवर से पूछताछ और पहिचान कराये जाने की खबर है।