नेपाल: काठमांडू से दर्शन कर लौट रहे भारतीय बुलेरो से भिड़ा ट्रक, दो की मौत, नौ घायल

नेपाल: काठमांडू से दर्शन कर लौट रहे भारतीय बुलेरो से भिड़ा ट्रक, दो की मौत, नौ घायल

नेपाल: काठमांडू से दर्शन कर लौट रहे भारतीय बुलेरो से भिड़ा ट्रक, दो की मौत, नौ घायलनेपाल: काठमांडू से दर्शन कर लौट रहे

भारतीय बुलेरो से भिड़ा ट्रक, दो की मौत, नौ घायल
सभी घायल महाराजगंज जिले के धानी बाजार के निवासी, मृतक गोरखपुर और खलीलाबाद के।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के काठमांडू से भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन कर लौट रहे भायतीय पर्यटको से भरा सोमो एक ट्रक से टकरा गया जिसमे में दो की मौत हो गयी और नौ लोग गम्भीर से घायल हो गये ।
सभी भारतीय यात्री महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार के निवासी बताए गए हैं। घायलों का इलाज भक्तपुर मेडिकल कॉलेज में हो रहा है।
बताया गया है कि धानी बाजार से बीते

शनिवार की सुबह करीब दस बजे एक भारतीय नंबर प्लेट की बोलेरो पर धानी कस्बे से चालक समेत कुल 11 लोग जिसमे नीतू 16 वर्ष विशाल 8 वर्ष आदित्य 10 वर्ष उज्ज्वला 20 वर्ष इंदू 23 वर्ष इंदू 28 वर्ष मेरी 5 वर्ष सांन 3 वर्ष माधुरी 35 वर्ष दीपू देवी 40 वर्ष रुपेश 35 वर्ष चालक अजीबउर रहमान 20 वर्ष
बुलेरो में बैठकर सोनौली बॉर्डर के रास्ते भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन करने के लिए काठमांडू रवाना हुए ।
काठमांडू से दर्शन करके सोमवार की रात को वह लौट रहे थे कि नारायण घाट के पास एक मोड़ पर उक्त सोमो एक ट्रक से भिड़ गया।

ट्रक और सूमो के आमने-सामने की टक्कर में सोमो में सवार रूपेश उम्र 35 वर्ष और सिंधु उम्र 28 वर्ष की मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घायलों को स्थानीय पुलिस ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घायलों में नीतू और इंदू को हल्की चोटें लगी हैं। जिन्होंने पूरे घटनाक्रम को बताते हुए अपने परिजनों को सूचना दिया है। जिसके आधार पर उनके परिजन भरतपुर अस्पताल में पहुंच गए हैं।

मृतको के शव को लाया जा रहा । मृतक सिधू खलीलाबाद और रूपेश गोरखपुर के रहने वाले है । इनकी ससुराल धानी में है। इस घटना की खबर से धानी बजार में शोक की लहर व्याप्त है।नेपाल: काठमांडू से दर्शन कर लौट रहे भारतीय बुलेरो से भिड़ा ट्रक, दो की मौत, नौ घायलनेपाल: काठमांडू से दर्शन कर लौट रहे भारतीय बुलेरो से भिड़ा ट्रक, दो की मौत, नौ घायल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे