सोनौली:महात्मा गौतम बुध के विशाल प्रतिमा का निमार्ण कार्य प्रारम्भ
सोनौली:महात्मा गौतम बुध के विशाल प्रतिमा का निमार्ण कार्य प्रारम्भ
विश्व में जाना जायेगा सोनौली न०प० का यह बुद्ध चौक :सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत सोनौली के मुख्यमार्ग पर आज से महात्मा गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है।
बुधवार को विशाल बुद्ध प्रतिमा को व्यवस्थित करने के लिए
लखनऊ से आये जाने माने डिजाइनर गिरीश तिवारी के देखरेख में सोनौली नगर पंचायत के प्रवेश द्वार कुनशेरवा में बाई पास एनएच-24 पर विश्व में शांति का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध की प्रतिमा के फाउंडेशन का श्री गणेशाय विधि विधान से भूमि पूजन के साथ प्रारंभ हुआ।
भूमि पूजन समाज सेवी अष्टभुजा मिश्राने कराया ।
इस मौके पर मुख्य रुप से नगर पंचायत सोनौली के तमाम गणमान्य नागरिको में सभासद वार्ड न० 6 मुन्ना खान पप्पू खान मकबूल अहमद अमित जायसवाल बेचन प्रसाद प्रदीप नायक व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह आशुतोष त्रिपाठीमुरारी मद्धेशिया दीपक गौड़
सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
बता दे कि नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी के अथक प्रयास के बाद यह कार्य प्रारंभ हुआ है।
श्री त्रिपाठी ने कहा है कि नगर पंचायत के द्वार पर स्थित महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा विश्व में सोनौली नगर पंचायत को पहचान दिलाएगा।
(महराजगंज उ०प्र०)