नौतनवा : दो दिन से गायब युवक की नदी में मिली में लाश
नौतनवा : दो दिन से गायब युवक की नदी में मिली में लाश
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
स्थानीय थाना क्षेत्र के चखनी चौराहे से दो दिन से रहस्यमय ढंग से गायब हुए एक युवक की लाश गुरुवार को रोहिन नदी में मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच गयी ह्रै।
मिले खबर के मुताबिक गुरुवार की सुबह सेमरहवा गांव पास नाव से जा रहे कुछ लोगों ने पुअहवा घाट के नदी में एक 20 वर्षीय युवक की लाश देखा ।
जिसका थोड़े ही देर में गांव के आस पड़ोस के गांवो में भी उक्त लाश के मिलने की चर्चा शुरू हो गई ।
चखनी चौराहे से बीते मंगलवार को रात में रहस्यमय ढंग से लापता मोहन मौर्या उम्र 20 वर्ष के गायब होने से चिंतित उसके परिजनों ने उक्त लाश को जाकर देखा तो वह मोहन मौर्या के रूप में उसकी पहचान किया ।
युवक के सरीर पर चोट के निशान भी मिले है। लाश मिलने की खबर मिलते ही नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा
अनिल कुमार ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि 2 दिनों से गायब एक युवक की लाश मिली है पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। उसके शरीर पर हल्के चोट के निशान हैं।(महराजगंज उ०प्र०)