खेत में सिपाही का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
आई एन न्यूज हरदोईःउत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उस वक्त हड़कंप जब खेत में एक सिपाही का शव पड़ा हुआ मिला। वहीं स्थानीय लोगों ने शव देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मामला हरियावा थाना क्षेत्र के भीठी का है। यहां के रहने वाले राजेश कुमार (54) जनपद पीलीभीत में पुलिस विभाग में हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात थे और काफी समय से गांव में रह रहे थे। बताया जाता है कि वह करीब एक माह से ड्यूटी से गायब चल रहे थे। वहीं बुधवार को देर रात को राजेश का शव पिहानी कोतवाली इलाके के मंसूर नगर के एक खेत में पड़ा मिला।
तभी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो राजेश कुमार के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। इनकी मौत हार्ट अटैक या जहर खाने से हुई है।