नेपाल:राजसंस्था को लाने के लिए अब जनता को आगे आना होगा—पूर्व युवराज
नेपाल:राजसंस्था को लाने के लिए अब जनता को आगे आना होगा—पूर्व युवराज
आई एन न्यूज सोनोली डेस्क:
देश में राज्य संस्थान को पुनः लाने के लिए आम जनता को ही आगे आना होगा
यह बातें बुधवार की देर शाम रुपंदेही जिले के भैरहवा में स्थित होटल सिटी मेक्स में स्थानीय नागरिकों द्वारा औपचारिक स्वागत कार्यकम में उपस्थित लोगो से पूर्व युवराज पारस शाह ने कही।
बता दे कि पहली बार राजघरना अपना महल छोड़कर नेपालगंज नामक शहर में पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह का जनम दिन बड़े ही सादगी के साथ मनाये जाने के लिए पूरा राज परिवार नेपालगंज में एकत्रित होना शुरु हो गया है।
इसी क्रम मे नेपाल के पूर्व युवराज पारस शाह भी औचक रुप से रुपन्देही जिले के भैरहवा में स्थित होटल सिटी मैक्स में कुछ देर ठहरने के बाद नेपालगंज के लिए लौट गये।
पूर्व युवराज के सिटीमैक्स होटल में ठहरने की बात जैसे ही राजावादी समथर्को को हुआ वह सभी पहुंचने लगे और युवराज का स्वागत किया । राजावादी समर्थक अपने बीच उन्हे पाकर काफी खुश नजर आये और उनके साथ सेल्फी भी लिया।
इस मौके पर मुख्य रुप से रवि शर्मा सिद्धार्थ होटल एसोसिएशन नेपाल के सचिव ,शिव सेना रुपंदेही के जिला अध्यक्ष शिव क्षेत्रीय सिद्धार्थ होटल एसोसिएशन नेपाल के कार्य समिति सदस्य श्रीचंद गुप्त सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।