योगी सरकार का एेलानः15 जुलाई से प्रदेश में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से होगा प्रतिबंध
आईं एन न्यूज ब्यूरो लखनऊः प्लास्टिक की थैलियों पर कई राज्यों ने पाबंदी लगाई हुई है। इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने प्रदेशभर में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है। सरकार की ओर से इस बाबत आदेश जारी करके कहा गया है कि प्रदेश में 15 जुलाई से प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा।
बता दें कि इस बाबत मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट करके कहा गया कि हमने 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। मैं आह्वान करता हूं कि 15 जुलाई के बाद प्लास्टिक के कप, ग्लास और पॉलिथीन का इस्तेमाल किसी भी स्तर पर न हो। इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी होगी।
गौरतलब है कि दिल्ली में नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने पिछले साल ही 50 माइक्रोन से कम पतली प्लास्टि की थैलियों पर रोक लगा दी है। मुंबई में इसी तर्ज़ पर कुछ प्लास्टिक थैलियों पर रोक लगाई गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों ने प्लास्टिक की थैलियों-बोतलों के इस्तेमाल पर रोक लगाई हुई है।
सबसे अहम बात कि इससे पहले भी यूपी में अखिलेश यादव के कार्यकाल में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया था, हालांकि इसे प्रदेश में लागू नहीं किया सका था।