सोनौली बार्डर पर किसी का उत्पीडन ब्रदास्त नही किया जायेगा —-श्रीचन्द
नेपाल भारत मैत्री संघ की बैठक समपन्न बार्डर पर रविवार से चलेगा संध का सदस्य बनाओअभियान ,कई मुद्दे पर हए फैसले ।
सोनौली बार्डर ।
शनिवार को भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर नेपाल भारत मैत्री संघ शारवा बेलहिया का नेपाल बेलहिया के एक होटल मे बैठक समपन्न हुआ । जिसमे बार्डर के दोनो देशो के लोग सरीक खे ।
उक्त जानकारी देते हुए उपशाखा बेलहिया के अध्यक्ष श्री चन्द गुप्त ने बताया कि आज का बैठक संगठन के लिए काफी महत्वपुर्ण बैठक रहा । जिसमे सदस्यता से लेकर अधिवेसन और स्पथ ग्रहण के साथ तमाम विन्दुओं पर चर्चा किया गया । उन्होने यह भी कहा कि भारत नेपाल के सोनौली बार्डर के दोनो देशो मे किसी भी तरह का उत्पीडन संघ ब्रदास्त नहीं करेगा । नेपाल कस्टम और भारतीय कस्टम पुलिस द्वारा यात्री वाहनो से अवैध धन उगाही की खबर आ रही है ।