फल मिठाई वितरण व केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
■सुधीर त्रिपाठी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 10 किलो खोवा से बना केक काटा गया
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रतिनिधि व क्षेत्र के बरिष्ट नेता सुधीर त्रिपाठी का नगर पंचायत कार्यालय में फल मिठाई वितरण व केक काटकर 48 वा जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
शुक्रवार को सुबह से ही श्री त्रिपाठी को जन्मदिन की बधाई देने की सिलसिला चलता रहा। इस खुशी के अवसर पर नगर पंचायत सोनौली के कर्मचारीयो में फल व मिठाई वितरण भी किया गया।
जब कि श्री त्रिपाठी के समर्थक मित्रगण एवं शुभचिंतकों ने उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 10 किलो का शुद्ध खोवा और देशी घी से बना केक काटकर खुशी का इजहार किया और
और उनके दीर्घायु होने की कामना किया और कहा तुम जियो हजारों साल,साल के दिन हो पचास हजार।
बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी अष्टभुजा मिश्रा तथा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनौली के अध्यक्ष अजय उर्फ बबलू सिंह ने किया।
इस खुशी में पूरा व्यापार मंडल, व्यापारीगण शरीक हुए।
हलाकि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी का कुछ तबीयत नाशाद होने के कारण वह गोरखपुर में हैं।
श्री त्रिपाठी ने इंडो नेपाल संवाददाता से दूरभाष पर बात चीत में कहां कि जन्मदिन का बधाई देने वाले मित्रों को सहृदय से धन्यवाद । आप सभी इसी तरह प्यार और आर्शिवाद बनाये रखे।
इस मौके पर मुख्य रुप से श्री नारायण त्रिपाठी नेपाल भारत मैत्री संघ बेलाहिय अध्यक्ष श्री चन्द गुप्ता गंगा पराजुली शर्मा बेचन प्रसाद सभासद अमीर आलम प्रदीप नायक आशुतोष त्रिपाठी अमित जायसवाल पप्पू सिंह मुराली मद्धेशिया दीपक गौड़ सज्जाद अली अफरोज खान पप्पू खान मकबूल अहमद सचिन त्रिपाठी रंजन पाण्डेय रामानन्द रौनियार अनुराग मणि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।