गर्ल्स टायलेट में हिडेन कैमरा:स्कूल संचालिका समेत तीन गये जेल
गर्ल्स टायलेट में हिडेन कैमरा:स्कूल संचालिका
समेत तीन गये जेल
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल के लेडीज टॉयलेट में हिडेन कैमरा से वीडियो बनाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ कानूनी शिकंजा कस दिया है।
विवेचना के दौरान एंटी रेप लॉ की धारा 354 ग, 4/6 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम 1986 के साथ ही 7 सीएलए एक्ट की धाराएं बढ़ा दी हैं।
इस प्रकरण में आईटी व पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुआ था। इसमें सबसे गंभीर धारा 17/18/13/14 पोक्सो एक्ट है। इस के तहत आजीवन कारावास तक की सजा मिल सकती है।
पुलिस ने शुक्रवार को स्कूल संचालिका अखोपूरो व विद्यालय के दो पूर्व शिक्षक विजय बहादुर व अश्वनी गुप्त को जेल भेज दिया।
नगर पालिका महराजगंज के एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल के लेडीज टॉयलेट में हिडेन कैमरा से बनाए गए छात्राओं के अश्लील वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद गुरुवार को अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया था। पुलिस मौके पर पहुंच स्कूल संचालिक समेत सभी शिक्षकों को कोतवाली उठा लाई थी।
इस मामले में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शचीन्द्र नाथ द्विवेदी की तहरीर पर संचालिका अखोपूरो, उसके भाई एजो के अलावा स्कूल से निकाले गए दो पूर्व शिक्षकों के खिलाफ 66/67 ख आईटी एक्ट व 17/18/13/14 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
आज शुक्रवार को विवेचना के दौरान कई गंभीर धाराएं बढ़ाई गईं हैं।
एजो की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस । वायरल वीडियो के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक रामदवन मौर्य ने बताया कि तीन को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया जब कि चौथा आरोपी एजो फरार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है (महराजगंज उ०प्र०)