समाधान दिवस पर सोनौली कोतवाली पहुंचे डीएम व एसपी
समाधान दिवस पर सोनौली कोतवाली पहुंचे डीएम व एसपी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अति महत्वपूर्ण कोतवाली सोनौली में समाधान दिवस की हकीकत जानने के लिए जिले के डीएम और एसपी औचक रूप से कोतवाली पहुंच ग्रये।
शनिवार को करीब 11:00 बजे सोनौली कोतवाली पहुंचे जिला अधिकारी महाराजगंज अमरनाथ उपाध्याय और यस पी आर पी सिंह समाधान दिवस पर आए तीन मामलों पर कोतवाली निरीक्षक बिहागड़ सिंह मंथन कर रहे थे। अधिकारियों ने कोतवाल से समाधान दिवस पर आए मामलों की जानकारी ली।
तीनों मामलों के निपटारे के लिए टीम गठित कर रवाना किया इसके उपरांत स्थानीय सुरक्षा एवं एवं जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक भी किया। बैठक में वाहनों की जांम, बाढ़ और आपसी समन्वय पर चर्चा किया गया।
बैठक में मुख्य रुप से कस्टम अधीक्षक रजत तिवारी स्पेकटर मनीष ओझा उप सेनानायक नौतनवा बावा कुमार सिंह एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर सीओ
नौतनवा धर्मेंद्र यादव कोतवाल सनौली बिहागड़ सिंह चौकी प्रभारी सुनील सिंह उपस्थित रहे।
(महराजगंज उ०प्र०)