हियुवा के जिलाध्पक्ष और व्यापारी के बीच हुए विवाद का दिन भर चला राजनीतिक ड्रामा
हियुवा के जिलाध्पक्ष और
व्यापारी के बीच हुए विवाद का दिन भर चला राजनीतिक ड्रामा
दोनो पंक्षो ने फिर दिया पुलिस को तहरीर ।
व्यापारी ने आरोप लगाया कि जमानत करा कर वापस आते ही उस पर हो गया हमला तो वही वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने भतीजे को मारपीट कर घायल करने का लगाया आरोप ।
आई एन न्यूज नौनवा डेस्क:
स्थानीय कस्बे के तहसील रोड पर स्थित्त एक स्टील कारोबारी से हुई मारपीट का मामला अब राजनैनिक मोड़ ले रहा है।
शनिवार की शाम को कोर्ट ने मारपीट के मामले में व्यापारी को जमानत दे दी पूरा परिवार एक गाड़ी में सवार होकर महाराजगंज से नौतनवा घर वापस आ रहा था व्यापारी रामकेवल का आरोप है की वह तहसील के पास जैसे ही गड़ी पहुंचा हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे एवं उनके दो दर्जन लोगों ने हमारी गाड़ी पर हमला बोल दिया और परिवार के सभी सदस्यों को लाठी-डंडों से पीटा।
किसी तरह जान बचाकर जब थाने पहुंचे तो हमारी फरियाद सुनने के बजाय पुलिस ने हमें थाने से भगा दिया। उक्त मामले की तहरीर करन ने दी है।
जब कि दुसरे पक्ष से आलोक पाडेय युवक ने व्यापारी परिवार पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है
जब कि अब यह मामला राजनैतिक हो गया है। और मामला पूर्व विधायक मुन्ना सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने देर रात 12:00 बजे नौतनवा थाने में पीड़ित परिवार को तहरीर लेकर दोबारा भेजा जिस पर पुलिस ने तहरीर तो ले लिया लेकिन सुबह मुकदमा दर्ज करने की बात कह कर उन्हें घर भेज दिया।
व्यापारी रामकेवल के पुत्र करन शर्मा ने शनिवार रात 12 बजे नौतनवा थाने को तहरीर दिया था। लेकिन पूरे दिन चले पॉलिटिक्स ड्रामे में देर शाम तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
जबकि सुबह लगभग 10 बजे से 2 बजे तक पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव ने नौतनवा थाने पहुंचकर इस घटना को लेकर विचार विमर्श किया था । और इस आश्वासन के साथ पीड़ित पक्ष को बैठाया हुआ था की 4 बजे तक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।
लेकिन एक बजे के बाद नेताओं का जमावड़ा थाना परिसर में लगने लगा और करीब 5 घंटे तक पॉलिटिक्स डरामा चलता रहा। इन सबके बीच 4 बजे तक मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने वाली पुलिस बैक फुट पर आ गयी।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
(महराजगंज उ०प्र०)