बेलहिया के निरीक्षक का हुआ विदायी, नवागत प्रभारी निरीक्षक का स्वागत
सोनौली कार्यालय /महराजगंज
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर स्थित नेपाली सीमा बेलहिया के ईलाका प्रहरी कार्यालय के निरीक्षक अभय विक्रम शाह का स्थान्तरण हो गया और इनके स्थान पर नवागत निरीक्षक रबिन्द्र विष्ट ने कार्य भार सम्भाल लिया है ।
गुरुवार को नेपाल भारत मैत्री सघ तथा बेलहिया के तमाम समाज सेवी व्यापारी,गणमान्य नागरिको ने अभय बिक्रम शाह को भाव भीनी विदायी दी। वही नवागत इन्स्पेक्टर का भव्य स्वागत किया ।
इस मौके पर नेपाल भारत मैत्री संघ बेलहिया शाखा के अध्यक्ष श्रीचन्द गुप्ता, विष्णु शर्मा, सुरेन्द्र क्षेत्री, मो0 वारिष खान, सुमन शर्मा, दिलीप गुप्ता,कृष्णा घिमिरे सहित ट्राफिक पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे । सभी ने नवागत निरीक्षक का स्वागत कर बधाई दिया ।