नौतनवा:ग्रामीणो को गनेशपुर अ में स्वच्छ भारत मिशन का चेक हुआ वितरित
नौतनवा:ग्रामीणो को गनेशपुर अ में स्वच्छ भारत मिशन का चेक हुआ वितरित
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवां विकास रवंण्ड के ग्रामसभा गनेशपुर अ के ग्राम प्रधान युनुश खान ने आज सौ शौचालय पुर्ण होने के पश्चात शेष
100 लाभार्थियों को चेक वितरित कर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में जुटे हुए है। उनका कहना है कि मेरा लक्ष्य है गांव का सर्वांगीण विकास।
सोमवार को ग्राम सचिवालय पर स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा करने हेतू चेक वितरित करते हुए प्रधान
श्री खान ने कहा कि प्रत्येक घर में शौचलय देने का लक्ष्य है। गांव में 350 और शौचालय बनवाने है ।
जिससे मेरे गांव की बहू-बेटियां खुले में जाने को मजबूर ना हों और हर घर में अपना शौचालय हो।
इस अवसर पर लाभार्थी सहाउ, बहाऊ, लक्ष्मन, शौकत अली नियामत अली, पप्पू सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।