सोनौली:भारत से नेपाल में घुसपैठ करा रहे एक चाइनीज नागरिक समेत दो गिरफ्तार
सोनौली:भारत से नेपाल में घुसपैठ करा रहे एक चाइनीज नागरिक समेत दो गिरफ्तार
आठ वर्षों से नाम बदलकर भारत में घूमता रहा चायनीज नागरिक।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर आज तड़के आव्रजन अधिकारियो ने भारत से नेपाल में अवैध रुप से घुसपैठ करने के आरोप में एक चीनी नागरिक तथा उसके एक भारतीय सहयोगी को हिरासत मं लेकर पूछ ताछ के बाद सोनौली पुलिस को सौप दिया है।
मंगलवार को क्षेत्राघिकारी नौतनवा धमेन्द्र यादव ने पत्रकारो को बताया कि सोमवार की देर साम को भारत की तरफ से दो व्यक्ति एक साथ नेपाल जा रहे थे जिन्हे आव्रजन के अधिकारियो ने रोका तो वह भागने का प्रयास किया उन्हे पकड़ लिया और पूछ ताछ में पता चला कि एक चायनीज नागरिक है।
विदेशी नागरिक के पकड़े जाने के बाद अन्य एजेसियों के
पूछ ताछ में कई बात खुलकर सामने आया।
चायनीज नागरिक
लीजी पुन 2011 में भारत में आयाऔर तभी से चन्नेई में रहते हुए वहा से हैदराबाद चला गया। हैदरावाद में इसने अपना नाम बदल कर स्टीवन जान रख लिया और फर्जी तरीके से पैन कार्ड अधारकार्ड बैंक खाता ड्राइवरी लाइसेंस बना लिया और आठ वर्ष तक अवैध रुप से भारत में रहने के बाद अब वह नेपाल के रास्ते चाइना जा रहा था। हैदराबाद निवासी शैयद इमरान नसीर नामक युवक से लेकर भारत नेपाल में घुसपैठ कराने आया था जो इमीग्रेशन के अधिकारियो के हाथ लग गया। इमरान पेशे से एमबीबीएस डाक्टर है।
विदेशी नागरिक के पास से एक विदेशी पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं।
सोनौली पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
(महराजगंज उ०प्र०)