सोनौली: तीन लाख रू० के हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
सोनौली: तीन लाख के हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
स्थानीय थाना क्षेत्र के डांडा हेड के पास पुलिस ने एक युवक के पास से तीस ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार की सुबह करीब छ बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के डांडा हेड के रास्ते एक युवक तीस ग्राम हीरोइन को लेकर भारत से नेपाल जा रहा था।
सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसकी जामा तलाशी में तीस ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम मनीष कुमार निवासी कुरवाटोला नौतनवा बताया है। पुलिस ने मनीश गौड़ को धारा 8/22/23 एनडीपीएस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाल सोनौली बिहागड़ ने बताया कि लगभग तीन लारव रुपये के मुल्य के हेरोइन के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।