सोनौली :दो पट्टीदारो में जमकर चले ईट पत्थर,पाच घायल एक की हालत गम्भीर

सोनौली :दो पट्टीदारो में जमकर चले ईट पत्थर,पाच घायल एक की हालत गम्भीर

सोनौली :दो पट्टीदारो में जमकर चले ईट पत्थर,पाच घायल एक की हालत गम्भीरसोनौली :दो पट्टीदारो में जमकर चले ईट पत्थर,पाच घायल एक की हालत गम्भीर

आई एन न्यूज सोनोैली डेस्क:
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा शेख फरेंदा के टोला करमहिया में बीते शाम करीब सात बजे दो पट्टीदारों में हुए विवाद में मारपीट के दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे और जमकर ईट पत्थर चले। जिसमे पाच लोग घायल हो गये है।
मंगलवार की देर शाम दो पट्टीदारों में हुए मामुली विवाद ने गम्भीर धारण का लिया और दोनो पट्टीदारो ने घंटो तांडव मचाया। इस दौरान लाठी डंडा, ईट पत्थर जम कर चले। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा में भर्ती कराया गया।

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एक पक्ष के 46 वर्षीय प्रकाश 44 वर्षीय जानकी 28 वर्षीय रामअवतार 25 वर्षीय गुड़िया 7 वर्षीय बुद्धू गंभीर रूप से घायल है। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को किसी तरह शांत कराया उन सभी घायलों को प्राथमिक अस्पताल नौतनवा में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को घर भेज दिया गया एवं 46 वर्षीय प्रकाश को गंभीर रूप से घायल होने ने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिये जाने की खबर है ।(महराजगंज उ०प्र०)

सोनौली :दो पट्टीदारो में जमकर चले ईट पत्थर,पाच घायल एक की हालत गम्भीर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे