सोनौली के मेडिकल स्टोर पर छापा, प्रतिबंधित दवाएं बरामद एक गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज सोनौली:
सोनौली कस्बा में आज आयुक्त खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन टीम ने अवैध रूप से संचालित हो रहे एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक युवक को हिरासत में ले पुलिस को सौप दिया है।
गुरुवार की दोपहर को जिलाधिकारी महराजगंज अमरनाथ उपाध्याय के निर्दैश पर औषधि प्रसाशन गोरखपुर की टीम ने सोनौली में छापेमारी किया। टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त औषधि गोरखपुर मंडल प्रभात कुमार तिवारी ने किया।
टीम ने नगर पंचायत के वार्ड न.10 में अवैध रुप से खुले मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर तमाम तरह के प्रतिबंधित दवा इंजेक्शन बरामद कर एक युवक को हिरासत में लेकर सोनौली पुलिस को सपुर्द कर दिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम सदाब पुत्र वेजुल खान निवासी जुगौली सोनौली बताया है।
इस संबंध मे इंस्पेक्टर बिहागड सिंह का कहना है कि ड्रास विभाग के तहरीर पर पकड़े गए व्यक्ति पर 18/27, 419 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दे कि भारत नेपाल के सोनौली बार्डर के मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी का सिलसिला अभी थमा नहीं है। मेडिकल स्टोरो पर हुए छापेमारी टीम में सहायक आयुक्त औषधि मंडल गोरखपुर प्रभात कुमार तिवारी के अलावा संदीप कुमार ड्रग इंस्पेक्टर गोरखपुर व संदेश मौर्या ड्रग इंस्पेक्टर कुशीनगर मौजूद रहे।