सोनौली:अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार
सोनौली:अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
स्थानीय थाना क्षेत्र के खनुवा में एक युवक को पुलित ने चौराहे पर खड़ा होकर अश्लील गाना गाकर हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार की दोपहर को एसआई रविन्द्र सिंह तथा जीत बहादुर सिहं को सूचना मिली कि खनुवा चौराहे पर खड़ा होकर एक युवक अश्लील
गाना गाते हुए महिलाओ और लड़कियो को देखकर हरकते कर रहा है।
उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर अश्लील
हरकत करते हुए युवक को पकड़ लिया।
पकड़े गये युवक ने अपना नाम रसीद मुहमद पुत्र समसुद्दीन निवासी खनुवा बताया है।
पुलिस ने उसे आईपीसी की धारा 294 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।