महिला ने लगाया एसएसबी जवान पर छींटाकसी  का आरोप कोतवाली में दी तहरीर

महिला ने लगाया एसएसबी जवान पर छींटाकसी  का आरोप कोतवाली में दी तहरीर

महिला ने लगाया एसएसबी जवान पर छींटाकसी  का आरोप कोतवाली में दी तहरीरमहिला ने लगाया एसएसबी जवान पर छींटाकसी  का आरोप कोतवाली में दी तहरीर

महराजगंज. सोनौली थाना क्षेत्र के कस्बा सोनौली की रहने वाली एक महिला ने एसएसबी जवान पर छीटा कसी और अश्लील शब्दों के  प्रयोग का आरोप लगाते हुए  सोनौली पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।
नूरजहाँ पत्नी अब्दुल मजीद निवासी सोनौली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मंगलवार की शाम वह अपने घर से बेलहिया (नेपाल) सामान खरीदने जा रही थी. उसी समय एसएसबी का एक जवान मुझ पर छीटा कसी करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया. मना करने पर गाली गलौज पर उतर आया.महिला ने पुलिस को तहरीर देकर काररवाई की मांग की है.

मंगलवार की घटना की शिकायत गुरूवार को किया जाना मामले को संदिग्ध बनाता है. नेपाल बार्डर से रोजमर्रा के सामानों की भी तस्करी खूब होती है जिसमें स्थानीय महिलाएं और युवतियों शामिल रहती है. इसे रोकने को लेकर यहां रोज की महिला तस्करों से एस एस बी जवानों की कहासुनी व झड़प होती रहती है. महिला का एस एस बी जवान पर आरोप इसी का हिस्सा हो सकता है.

हालाकि इस सम्बंध में कोतवाल बिहागड़ सिह ने बताया कि एस एस बी के एक जवान के खिलाफ तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है।जो सच्चाई सामने आएगी उसी अनुरूप कार्रवाई होगी

महिला ने लगाया एसएसबी जवान पर छींटाकसी  का आरोप कोतवाली में दी तहरीर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे