सन्तान नही होने से दुखी युवती ने आग लगाकर कर ली आत्म हत्या

सन्तान नही होने से दुखी युवती ने आग लगाकर कर ली आत्म हत्या

आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो । महराजगंज
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के टोला खजुरिया निवासी रामजीत की पत्नी रोशनी उम्र 30 वर्ष ने घर के बगल खेत मे अपने उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली और जब जलने लगी तो उसके चीख पुकार पर एकत्रित लोगो ने उसे बचाकर भैरहवा अस्पताल ले गये वहा उसकी मौत हो गयी । लाश को पुलिस ने पीयम के लिए भेज दिया है ।
मिले खबरो के मुताविक मंगलवार की भोर मे रामजीत उर्फ लल्लू की पत्नी रोशनी ने अपने उपर मिटटी का तेल डालकर आग लगा ली और जलने लगी तो चीख पुकार पर जब तक अडोस पडोस समेत घर वाले पहुंचते और आग बुझाते तब तक वह काफी जल चुकी थी । परिजन उसे तत्काल भैरहवा मेडिकल कालेज ले गये और बुधवार तडके उसकी मौत हो गयी । मृतक लडकी के पिता राम मिलन की तहरीर पर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पीएम के लिए भेज दिया है । बताया गया है कि मृतक का पति रामजीत उर्फ लल्लू का विबाह करीब 9 वर्ष पहले पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के टोला काशीपुर मे हुआ था । गवना आने के 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई सन्तान नही हुआ साथ ही रामजीत कुछ मंद बुद्वि का है । जिसको लेकर पती पत्नी के बीच तनाव रहता था। तनाव के कारण ही आग लगाकर आत्म हत्या कर ली ।
इस सम्वध मे कोतवाल सोनौली सोनकर बाबू ने बताया कि बच्चे न होने से क्षुब्द होकर महिला ने आत्म हत्या कर लिया है । लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे