RAC लिस्ट के यात्री की अवहेलना पर टीटीई निलंबित

RAC लिस्ट के यात्री की अवहेलना पर टीटीई निलंबित

RAC लिस्ट के यात्री की अवहेलना पर टीटीई निलंबित

आई एन न्यूज ब्यूरो सहरसा । पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने कर्तव्यहीनता के आरोप में सहरसा के टीटीई नवल कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें समस्तीपुर मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार आठ जुलाई को सहरसा से अमृतसर के बीच चल रही गरीब रथ एक्सप्रेस में जी 12 से लेकर जी 14 तक यात्रियों की टिकट चेंकिग सहरसा के टीटीई नवल कुमार ने की थी। यात्रा के दौरान ही संबंधित टीटीई को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मैसेज मिला कि जी-14 में 61 एवं 62 बर्थ की अद्यतन स्थिति बताएं। इस पर उक्त टीटीई ने अधिकारियों को अवगत कराया कि दोनों बर्थ खाली थे, इस कारण मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली का टिकट पैसे लेकर दूसरे यात्री के नाम से बना दिया गया। इनके अलावा जी-14 में पांच बर्थो के लिए टिकट बनाए गए। इनमें आरएसी के यात्री को टिकट ना देकर सामान्य यात्री का टिकट बना दिया गया। मामले में वरीय रेल अधिकारियों ने टीटीई से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया। इससे पहले सोमवार को भी ट्रेन की जांच में पता चला कि यात्रियों द्वारा 29 बर्थ रिजर्व कराने के बाद भी कोच खाली ही रही। यात्रियों ने ना तो टिकट रद कराए और ना ही यात्रा की। इस कारण टिकटों के ब्लैक करने की आशंका जताई गई। मालूम हो कि गरीब रथ में सभी बोगियां वातानुकूलित हैं। सहरसा आरक्षण काउंटर सहित अन्य कहीं भी एक बोगी में 75 बर्थो के ही टिकट कटते हैं। गरीब रथ की कुछ बोगियों में 78 बर्थ रहती हैं। इस कारण हर बार यात्रियों के बर्थ नंबर बदल जाते हैं।

ट्रेन में बर्थ खाली रहने पर पहले आरएसी यात्रियों को क्रम संख्या अनुसार बर्थ देने का प्रावधान है। इस मामले में टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। टीटीई के संदेहास्पद रवैये की जांच की जा रही है।

वीरेंद्र कुमार

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पूर्व मध्य रेल

RAC लिस्ट के यात्री की अवहेलना पर टीटीई निलंबितRAC लिस्ट के यात्री की अवहेलना पर टीटीई निलंबित

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे