महिला पर छींटाकसी करने वाले एसएसबी जवान पर हुई कार्रवाई स्थानांतरण कर विभागीय जांच शुरू
महिला पर छींटाकसी करने वाले एसएसबी जवान पर हुई कार्रवाई
स्थानांतरण कर विभागीय जांच शुरू
आई एन न्यूज महराजगंज. सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सोनौली की रहने वाली एक महिला ने एसएसबी जवान पर छीटा कसी और अश्लील शब्दों के प्रयोग तथा पीटने का आरोप लगाते हुए सोनौली पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस इस मामले में कुछ करती कि इसके पहले एसएसबी ने ही मामले की गंभीरता लेते हुए मुख्य आरोपी एस एसबी जवान पिंटू यादव समेत तीन अन्य के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
सोनौली कोतवाली के इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह ने बताया कि आरोप लगाने वाली महिला एसएसबी की विभागीय कार्रवाई से संतुष्ट है।
उन्होंने कहा कि उक्त मामले को एसएसबी के अधिकारयो ने गम्भीरता से लेते हुए देर रात को अश्लील शब्दों का प्रयोग तथा पीटने वाले जवान के साथ ही घटना को छिपाने के आरोप में तीन के अन्य के खिलाफ स्थानांतरण की कार्रवाई कर मामले की विभागीय जांच की जा रही है।
बता दें कि कसबे की रहने वाली नूरजहाँ पत्नी अब्दुल मजीद निवासी सोनौली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मंगलवार की शाम वह अपने घर से बेलहिया (नेपाल) सामान खरीदने जा रही थी. उसी समय एसएसबी का एक जवान मुझ पर छीटा कसी करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया. मना करने पर गाली गलौज पर उतर आया।महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इस सवंध में एसएसबी के सहायक कमांडेट सोनौली नव कुमार सिहं ने
इंडोनेपाल न्यूज को बताया कि उक्त मामले
को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी जवान समेत तीन अन्य को स्थान्तरित कर विभागीय जांच कराई जा रही है. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।