मोदी की रैली को लेकर बॉडर पर खुफिया विभाग की चहल कदमी हुए तेज ——
सोनौली बार्डर पर एसएसबी और पुलिस अलर्ट———
सोनौली।महराजगंज
आगामी 22 जुलाई को प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी के गोरखपुर आगमन को लेकर भारत नेपाल बार्डर के महराजगंज, सिद्धार्थ नगर की सीमा पर भारतीय खुभिया एजेन्सिया सक्रिय हो गयी है । प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ले कर एसएसबी,पुलिस और इमीग्रेशन अधिकारिओ से मिल कर बार्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इत्तजाम किये जा रहे है ।
आईजी गोरखुर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर स्थानीय पुलिस होटल,ढाबा,बस अड्डों, सावर्जनिक स्थानो पर अपनी नज़र जमाय हुए है।वही नेपाली प्रशासन से भी प्रधानमंत्री के गोरखपुर मे आगमन को लेकर सुरक्षा के लिए सहयोग माँगा है। नेपाल पुलिस होटलो मे ठहरने वालो पर विशेष नज़र रख रही है।
एसएस के डिपुटी सेनानायक मनीष जायसवाल ने कहा की सुरक्षा चाक चौबंद है परिंदा भी पर नहीं मार सकता,बस्ती,गोरखपुर सोनौली हाईवे पर चेकिंग,नो मैन्स लैंड पर पेट्रोलिंग बड़ा दी गयी है। नेपाल से आने वालो पर विशेष नज़र रखे जा रहे है।
सूत्रो के हवाले से बताया जा रहा है nia टीम भी बार्डर की सुरक्षा को ले कर लगाई जा सकती है