सोनौली बार्डर पर भारत में प्रवेश करते रोहिंग्या के युवा दंपति रोके गये, पूछ ताछ जारी
सोनौली बार्डर पर भारत में प्रवेश करते रोहिंग्या के युवा दंपति रोके गये, पूछ ताछ जारी।
महराजगंज.(आईएन न्यूज) भारत नेपाल सीमा सोनौली बार्डर पर शुक्रवार को एक रोहिंग्या मुसलमान दंपति को एसएसबी के जवान जांच के दौरान सोनौली बॉर्डर पर रोक कर पूछताछ कर रहे है ।
दोपहर को नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे एक युवा दंपती को संदेह के आधार पर सोनौली बॉर्डर के मेन गेट पर जांच के दौरान एसएसबी के जवानों ने रोका.
उनसे बातचीत से पता चला कि दोनों रोहिंग्या मुसलमान हैं .इसके बाद एसएसबी के जवानों ने उन्हें मेन गेट पर रोककर पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में एसएसबी के उच्चाधिकारी तथा आब्रजन अधिकारी और खुफिया विभाग के अधिकारीयो के उपस्थित रहने की खबर है।
इस संबंध में एसएसबी के सहायक सेनानायक सोनौली नबा सिंह ने बताया कि एक युवा दंपत्ति को रोका गया है ।इसकी सूचना
उच्चाधिकारियों को देकर पूछताछ की जा रही हैं। दंपति के बारे अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
(उ०प्र०)