नेपाल में भूस्खलन और भीषण बारिशआठ लोगों की मौत
आई एन न्यूज ब्यूरो काठमांडो। नेपाल में मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित कम से कम आठ व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि 3,000 लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ा। इसके चलते बचाव एवं राहत अभियानों के लिये सेना की मदद ली गयी। बीती रात भूस्खलन से भक्तपुर जिले में एक घर इसकी चपेट में आ गया। घटना के वक्त घर में परिवार वाले सो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग, उनकी 62 वर्षीय पत्नी और पोती शामिल हैं। शव को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारी के अनुसार रूपदेही में दो व्यक्तियों की मौत हुई जबकि कपिलवस्तु, बागलुंग और झापा जिलों एक – एक व्यक्ति की जान चली गयी। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से हनुमंते नदी में बाढ़ आ गई। इससे भक्तपुर नगरपालिका के कई इलाके जलमग्न हो गये। बाढ़ के कारण कई घरों में पानी घुस गया। सैकड़ों लोगों को अपना घर – बार छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा। भक्तपुर पुलिस के प्रवक्ता इंस्पेक्टर हिमाल श्रेष्ठ ने बताया कि राधे राधे इलाके और खसांगखुसुंग नदी में आयी बाढ़ से 111 लोगों को बचाया गया