सोनौली: पाच लारव के हेरोइन के साथ नेपाली कैरियर गिरफ्तार
सोनौली : पाच लारव के हेरोइन के साथ नेपाली कैरियर गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से जुड़े पगडंडी मार्ग पर पुलिस और एसएसबी के संयुक्त जांच में भारत से नेपाल जा रहे एक एक युवक के पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार की सुबह करीब नौ बजे चौकी प्रभारी सोनौली सतीश सिंह अपने सहयोगी सिपाही के साथ गस्त पर थे कि इसी बीच सूचना मिली की डांडा हेड के रास्ते एक नेपाली युवक हेरोइन लेकर भैरहवा जा रहा है ।
उक्त सूचना पर एसएसबी के सहयोग से उसे डांडा हेड के पास रोक लिया और जब उस की जामा तलाशी लिया तो जेब में छिपाकर रखा 40 ग्राम हेरोइन बरामद किया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुशील छेत्री निवासी बेलहिया रुपंदेही नेपाल बताया है।
पुलिस ने एनडीपीएस 8/22/23के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।