नेपाली शराब के साथ चार महिला तस्कर गिरफ्तार भारी मात्रा में शराब बरामद

नेपाली शराब के साथ चार महिला तस्कर गिरफ्तार भारी मात्रा में शराब बरामद

नेपाली शराब के साथ चार महिला तस्कर गिरफ्तार भारी मात्रा में शराब बरामद

  • नेपाली शराब के साथ चार महिला तस्कर गिरफ्तार
    भारी मात्रा में शराब बरामद

आई एन न्यूज सिद्धार्थनगर:एसएसबी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 52 पेटी (1560 बोतल) नेपाली शराब के साथ चार महिला तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। बरामद शराब सहित महिला तस्करों को आबकारी विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अनुसार एसएसबी बीओपी बढ़नी के सहायक सेनानायक गौरव कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 7-8 की संख्या में महिला तस्कर नेपाल सीमा पार कर बढ़नी कस्बे के वार्ड नंबर 6 में तस्करी का शराब रखने के लिए ले जा रही हैं। सूचना पर सक्रिय एसएसबी जवान कस्बे के पश्चिमी पोखरे के पास पहुंचे तो देखा कि कुछ महिलाएं बॉर्डर पार कर कस्बे की तरफ आ रही हैं, वे इन जवानों को देख कर वे भागने लगी। जवानों ने दौड़ाकर तीन महिलाओं को पकड़ लिया और चार महिलाएं भागने में सफल रहीं। पकड़ी गई संगीता गौड़ (35 वर्ष) निवासी छतहरा शोहरतगढ़, दुलारमती (42 वर्ष) निवासी तेतरी बाजार तथा विफना (40 वर्ष) निवासी तेतरी बाजार सभी जनपद सिद्धार्थनगर की तलाशी ली गई तो उनके शरीर में छुपाकर बांधे गए तीन-तीन पेटी तथा भागने में सफल रही महिलाओं द्वारा फेंका गया बारह पेटी नेपाली शराब बरामद हुआ। पकड़ी गई महिलाओं द्वारा पूछताछ करने पर मिली जानकारी के आधार पर आबकारी विभाग शोहरतगढ़ की टीम के साथ वार्ड नंबर 6 निवासी देवकी चौधरी के घर में छापेमारी कर 11 पेटी तथा छाड़ियों में छिपाकर रखा 20 पेटी शराब बरामद किया गया साथ ही देवकी चौधरी को भी हिरासत में लिया गया। पकड़ी गई महिला तस्करों ने बताया कि यह सभी शराब सुशील और अशोक नाम के व्यक्तिओं का है, जो हम लोगों के द्वारा तस्करी करवाकर बढ़नी कस्बे के विभिन्न जगहों पर डंप करवाता है, वहां से इटवा, नौगढ़ सहित पड़ोसी जनपद बलरामपुर में ट्रेन, बस आदि से ले जाता है। एसएसबी तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुल 52 पेटी नेपाली शराब बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई। पकड़ी गई महिलाओं सहित नेपाली शराब का आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग शोहरतगढ़ के  सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में एसएसबी के इंस्पेक्टर हराराम, हेड कांस्टेबल विजय कुमार, हेमराज ठाकुर, शम्भू गुप्ता, महिला कांस्टेबल साधना राय, निर्मला कुमारी सहित एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर अजय सिंह, कॉन्स्टेबल हरि शंकर पाठक, राजकुमार वर्मा आदि शामिल रहे।

इन दिनों सीमा पर कई गिरोह सक्रिय हैं, जो दर्जनों महिलाएं से तस्करी के अवैध धंधे में कराते हैं। महिला तस्कर अपने शरीर पर पहने कपड़ों में छिपाकर शराब, इंडोनेशिया सुपारी आदि की तस्करी बेधड़क करती हैं। सीमा पर तैनात जवान महिला होने से उनके साथ कड़ाई करने से बचते हैं, जिसका वे नाजायज फायदा उठाती हैं।
                   – गौरव कुमार सिंह
सहायक सेनानायक, एसएसबी 50वीं बटालियन

नेपाली शराब के साथ चार महिला तस्कर गिरफ्तार भारी मात्रा में शराब बरामद

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे