दो धमाको से दहला पाकिस्तान 128 की मौत दो सौ घायल
दो धमाको से दहला पाकिस्तान 128 की मौत दो सौ घायल।
चारों तरफ बिखराऔर जला हुआ पड़ा था मांस।
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क:
भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम की देश वापसी से पहले पाकिस्तान दो धमाकों से दहल उठा।
पहला धमाका खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी के काफिले पर हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, 37 लोग घायल हुए। दूसरा धमाका बलूचिस्तान के मासतुंग में हुआ इस हमले में करीब 128 लोगों की जान गई और 200 लोग घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली। ये धमाका कितना दिल दहला देने वाला था इसके बारे में एक छात्र रुस्तम रायसानी ने बताया है जिसके जिम्मे सुरक्षा की जिम्मेदारी थी, वह सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेज के पीछे खड़ा था।
छात्र रुस्तम इस हमले को बेहद करीब से देखा। छात्र ने बताया कि जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त वहां कुछ नजर नहीं आ रहा था। धमाके के बाद धूल से अंधेरा छा गया था, केवल खून की बदबू आ रही थी और लोगों का जला हुआ मांस बिखरा हुआ था। लोग इधर-उधर भाग रहे थे, बस किसी भी तरह वो वहां से निकलने की कोशिश कर रहे थे।
चारों तरफ लाशें बिछी हुई थीं और लोग उन्हें कुचलकर भाग कर रहे थे मैंने कुछ घायलों को उठाया और उन्हें अस्पताल भेजा। मुझे ऐसा करते देख और लोग भी मेरी मदद करने आ गए। नजारा दिल दहला देने वाला था।