पिछले सरकारो की अटकी, लटकी,भटकी परियोजनाएं कर रहे पूरा: पीएम मोदी
पिछले सरकारो की अटकी, लटकी,भटकी परियोजनाएं कर रहे पूरा: पीएम मोदी
पूर्वांचल दौरा पर आज बोले पीएम मोदी ।
आई एन न्यूज मिर्जापुर टीम:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन रविवार को मिर्जापुर में एक रैली को संबोधित किया।
इसके उपरात्त एक जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने बाणसागर परियोजना का शुभारंभ किया।
इस परियोजना से इलाके में सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद के किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा।
मोदी द्वारा इसके अलावा 100 जन औषधि केंद्रों का भी लोकार्पण किया गया है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये जन औषधि केंद्र गरीब, निम्न मध्यम वर्ग का बहुत-बड़ा सहारा बन रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हम 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करना चाहते हैं, यह मुश्किल काम नहीं है। साथ ही पीएम ने नाम लिए बिना अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘हम अटकी, लटकी, भटकी परियोजनाएं पूरा कर रहे हैं।