सोनौली:पेड़ में फंदे से लटकते मिला 17 वर्षीय युवक की लाश, हत्या कर लटकाये जाने की आशंका
सोनौली:पेड़ में फंदे से लटकते मिला 25 वर्षीय युवक की लाश, हत्या कर लटकाये जाने की आशंका
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली थाना क्षेत्र के सुकरौली टोले के मदरसे के पास एक पेड़ पर उसी गांव के एक 17 वर्षीय युवक सूरज
पुत्र सुरेन्द्र अग्रहरी की लाश उसी के टीसर्ट से बधा हुआ फंदे से लटकता मिला है। हत्या कर लटकाये जाने की आशंका व्यक्त किये जा रहे है
ग्रामीण भारी संख्या में वहा एकत्रित है और तमाम तरह की चर्चाए हो रही है ।
(महाराजगंज उ०प्र०)