सरकारी स्कूलों में बनेंगे 12 हजार नए कमरे

सरकारी स्कूलों में बनेंगे 12 हजार नए कमरे

सरकारी स्कूलों में बनेंगे 12 हजार नए कमरेआई एन न्यूज डेस्क नई दिल्ली : दिल्ली सरकार आने वाले एक साल में सभी सरकारी स्कूलों में 12 हजार से अधिक कमरे बनाने जा रही है। मंगलवार को कैबिनेट में इस बाबत प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है। इस मौके पर दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि निजी स्कूलों के बहुत से छात्र दिल्ली सरकार के स्कूलों का रुख कर रहे हैं, इसी के चलते हमने दिल्ली सरकार के स्कूलों की क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है।

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इन 12 हजार कमरों में 9981 क्लास रूम, 106 मल्टीपर्पज हॉल, 1067 टॉयलेट ब्लॉक, 328 विभिन्न प्रकार की लैब्स और 204 लाइब्रेरी व अध्यापकों के लिए रूम्स बनाए जाएंगे। इस पूरी योजना को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार ने 2892 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। जिसमें 1300 करोड़ रुपए 2018-19 में और 1562 करोड़ रुपए 2019-20 में खर्च किए जाएंगे। सरकार की ओर से इस योजना को पूरा करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार पहले ही स्कूलों में 8 हजार कमरों का निर्माण कर चुकी है। सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के सभी स्कूलों को मिलाकर देखें तो उनमें लगभग 44 लाख छात्र पढ़ते हैं। इनमें लगभग 16 लाख छात्र दिल्ली सरकार के स्कूलों में और लगभग 10 लाख छात्र निजी स्कूलों में पढ़ते हैं।

इसके साथ ही दिल्ली के तीनों नगर निगम और बहुत से गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों को भी जोड़कर संख्या कुल 44 लाख तक पहुंचती है। सिसोदिया का कहना है कि हमारी कोशिश है कि आने वाले दिनों में दिल्ली का हर छात्र भले ही वह अमीर हो या गरीब, दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़े।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे