तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत

गुस्साई भीड़ ने बीस मिनट तक राजमार्ग जाम रखा
आई एन न्यूज फरेन्दा /महराजगंज
गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भैया फरेन्दा चौराहे के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। गुस्साई भीड़ ने बीस मिनट तक राजमार्ग जाम रखा । मौके पर पहुची फरेन्दा पुलिस के समझाने पर जाम समाप्त हुआ।
फरेन्दा थाना क्षेत्र के भैया फरेन्दा भारतीय स्टेट बैक के निकट वुद्धवार की सुबह पाच बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने लेजार महदेवा टोला कहरपुरवा निवासी 28 वर्षीय रूपा पत्नी गोविन्द को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। ट्रक चालक सुनसान सड़क का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। लोगो ने बताया कि महिला का पति मुम्बई मे रहकर कमाता है। मंगलवार की रात महिला का उसके पति से मोबाइल पर ही झगड़ा हुआ जिससे वह नाराज होकर बुद्धवार की सुबह वह घर छोड़कर कही जा रही थी। तब तक हादसा हो गया दुर्धटना से नाराज स्थानीय लोगो ने लगभग बीस मिनट तक राजमार्ग जाम कऱ दिया । तभी एक तेज रफ्तार ट्क वहा से गुजर रही थी जिसने अनियंत्रित होकर एक डीसीएम को टक्कर मार दिया । लोगों ने गुस्से मे उस ट्रक के शीशे तोड़ डाले । घटना की सुचना पर पहुची पुलिस के पहुचने पर जाम समाप्त हुआ पुलिस शव को थाने लायी और पोस्टमार्डम के लिए भेजवा दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे