परसा मलिक में मारपीट एक की मौत,पहुंची पुलिस
परसा मलिक में मारपीट एक की मौत,पहुंची पुलिस
आई एनन्यूज परसामलिक डेस्क; परसा मलिक थाना क्षेत्र के जमुहानी गांव में शाम को दो पाटीदारों के बीच हुए मारपीट में फेकू नामक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने की खबर है ,परसा मलिक पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है ।
बताया गया है कि गुरुवार की शाम को फेकू का अपने पाटीदार बरखू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जो कहा सुनी के बाद मारपीट में बदल गया ।
मारपीट के दौरान फेकू के लड़के घर पर नहीं थे जिसके कारण बरखू के परिजनो ने फेकू को बुरी तरह पीट
दिया और उनकी मौत हो गयी।
हांला कि फेकू के लड़के भी घर आये तो उन लोगो ने बरखू के घर में घुसकर एक महिला को बुरी तरह पीट दिये जाने की खबर है।
इस सवंध में सीओ नौतनवा ने मारपीट के दौरान एक व्यिक्त के मौत के खबर की पुष्टि किया है।
(महराजगंज उ०प्र०)