कस्टम उपायुक्त सोनौली ने एजेटों के साथ किया बैठक ,जीएसटी रिफंड पर हुई चर्चा
कस्टम उपायुक्त सोनौली ने एजेटों के साथ किया बैठक ,जीएसटी रिफंड पर हुई चर्चा
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली :उपायुक्त सीमा शुल्क सोनौली राजेन्द्र प्रसाद ने आज आईजीएसटी रिफंड दावो के त्वरित निस्तारण हेतु सभी कस्टम एजेटो के एक बैढक कर
आई जीएसटी रिफंड को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने की बात कहां है।
गुरुवार की दोपहर को कस्टम विभाग अपने सोनौली कार्यालय में सभी एजेटो के साथ एक बैठक किया। जिसमें सभी कस्टमरों को उन्होने अवगत कराया कि भारत सरकार ने आईजीएसटी रिफंड को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए दिनांक 16 /7 18 से 31 /7/18 तक तीसरे आई जीएसटी रिफंड पखवाड़े का आयोजन किया गया है।
इस दौरान समस्त लंबित आई जीएसटी रिफंड दावो का निस्तारण दिनांक 31/7 /18 तक किया जाना है ।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सनौली कार्यालय में ही एक सेल का गठन किया गया। जिसमें यह पाया गया है कि निर्यातकों के बैंक अकाउंट का सही विवरण ईडीआई प्रणाली में उपलब्ध ना होने तथा शिपिंग बिलों का नियम समय से दाखिल करने से उक्त कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद ने सभी कस्टमर को निर्देशित किया कि वे सभी निर्यातकों के बैंक अकाउंट का सही विवरण आईडीआई प्रणाली में उपलब्ध करा दें । साथ ही उन सभी सभी लोगो को ईजीयम प्राथमिकता देते हुए तुरंत दाखिल करें जिनमे निर्यातकों ने आईजीएसटी के भुगतान पर निर्यात किया है। जिससे निर्यातकों के जीएसटी रिफंड दावो का त्वरित निस्ताण संभव हो सके और निर्यातकों को होने वाली परेशानी से दूर किया जा सके ।
बैठक में उपस्थित सभी एजेटो ने एक स्वर से उनके इस सराहनीय कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान का वादा किया।