सोनौली:सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो नेपाली नागरिको की मौत
सोनौली:सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो नेपाली नागरिको की मौत
मृतक दोनो नेपाली नागरिक बसंतपुर रुपन्देही जिले के निवासी।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के अन्तरराष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर नौतनवा की तरफ से सोनौली जा रही एक ट्रक ने नेपाल की तरफ से आ रहे नेपाली नंबर पल्सर बाइक को ठोकर मार दिया जिससे बाइक पर सवार दोनो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये और अस्पताल में दोनो की मौत हो गयी।
शुक्रवार की दोपहर को नौतनवा की तरफ से सोनौली जा रही एक मालवाहक ट्रक ने नेपाल से नेपाली पल्सर बाइक नम्बर लु०36प 5573 पर सवार होकर नौतनवा की तरफ आ रहे थे और जैसे ही दोनो युवक सोनौली कोतवाली के नए वाले मोड़ पर पहुंचे ट्रक और बाइक सवार दोनों आपस में भिड़ गये परिणाम स्वरुप दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायल युवको को तत्काल पुलिस नौतनवा अस्पताल ले गयी जहां उनकी मौत हो गई है।
मृतक दोनो चौधरी युवको के पास से मिले कागजात में उनके नाम बद्रीनाथ चौधरी पुत्र मनोज चौधरी थारू निवासी बसंतपुर रुपंदेही अंकित है।
सोनौली पुलिस ने दोनो मृतक युवको की सूचना नेपाल पुलिस को देकर उनको परिजनो को अवगत कराया है