सोनौली में इंट्रीगेटेड चेकपोस्ट: फिर लौटना पड़ा अधिकारियो को
सोनौली में इट्रीगेटेड चेकपोस्ट: फिर लौटना पड़ा अधिकारियो को
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट भूमि अधिग्रहित करने तथा किसानो को मुवाजा देने वाले टीम को आज फिर वापस लौटना पड़ा। किसानो ने कहा कि नगर पंचायत का नया सर्किल रेट तय कर उसका चार गुना
मुआवजा सभी को एक समान मिलना चहिए तभी देगें जमीन।
शुक्रवार भूमि अध्याप्ती विभाग की एक टीम एसएसबी के जरिए किसानो का प्रतिनिधित्व कर रहे सुधीर त्रिपाठी नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि से उनके कार्यालय के सभा कक्ष में मिले इस दौरान नगर पंचायत के कई बड़े और छोटे किसान भी उपस्थित रहे।
भूमि अधिग्रहण अधिकारी ने किसानो से अपनी जमीन इट्रीगेटेड चेकपोस्ट को देने के लिए सहमति पत्र देने की बात कही जिसका श्री त्रिपाठी ने स्वागत किया और नगर पंचायत के सर्किल रेट से चार गुना अधिक सभी किसानो को मुआवजा एक रेट दिये जाने की मांग करते हुए रेट निर्धारण की आदेश की प्रति मांगा। जिस पर अधिकारी उन्हे पत्र नहीं दे पाये और उच्चाधिकारियो से वार्ता करने की बात कर वापस लौट गये ।
अधिकारियो ने कहा कि इस मामले को लेकर शीघ्र ही डीएम स्तर की एक बैठक किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र मिश्रा, राम आसरे विनोद बखरी राजू, पप्पू सिंह, कनक सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनौली बबलू सिंह, सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, आमिर आलम, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
(महराजगंज उ०प्र०)