नौतनवा में ना ओवरलोड लादेंगे और ना ही किसी लादने देगें—पप्पू खाँ
नौतनवा में ना ओवरलोड लादेंगे और ना ही किसी लादने देगें-पप्पू खाँ
ट्रक आपरेटर कल्याण समिति नौतनवा( रजि०) के ट्रक मालिकों ने एक बैठक कर निर्णय लिया ।
आईएनन्यूज सोनौली डेस्क:
ट्रक आपरेटर कल्याण समिति नौतनवा( रजि०) के ट्रक मालिकों ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि नौतनवा रेलवे माल गोदाम से मालवाहक ट्रके अपनी क्षमता के अनुसार (अंडर लोड) माल लोड करेंगे। माल लोड करने में पहली प्राथमिकता नौतनवा के ट्रकों को मिलेगा ।
उक्त बाते ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवा के अध्यक्ष पप्पू खान ने आज इंडो नेपाल न्यूज़ से बातचीत में बताया
कि हम ट्रक स्वामी ओवरलोड न लादेंगे न किसी को ओवरलोड लादने देगे।
नौतनवा रेलवे माल गोदाम से मालवाहक ट्रके अपनी क्षमता के अनुसार (अंडर लोड) माल लोड करेंगे। यह निर्णय सैकड़ों मालवाहक ट्रक मालिकों ने
ट्रक आपरेटर कल्याण समिति नौतनवा( रजि०) के बैनर तले
एक बैठक में लिया है।
श्री खाँ ने बताया कि समिति के जो सदस्य होंगे उन गाड़ियों को भी प्राथमिकता के अधार पर नंबर दिया जाएगा।
नियम का उल्लंघन करने वाले मालिको को ₹5000 जुर्माने के साथ 10 दिन तक माल लोड लोड न कर ट्रकों को खड़े रखने का जुर्माना देना होगा।
श्री खान ने यह भी कहा कि यह निर्णय हम लोगों को काफी विवश होकर लेना पड़ा है । गोरखपुर रेलवे माल गोदाम सरदार नगर में नौतनवा के ट्रक ड्राइवरों के साथ जिस तरह का व्यवहार होता है उसका हम वर्णन तो नहीं कर सकते लेकिन इतना अवश्य कह सकते हैं कि वहां नौतनवा के ट्रक ड्राइवरों को डंडा मार कर भगाया जाता है । सभी ट्रक मालिक गोरखपुर के मालिको ठेकेदारो से दुखी होकर यह निर्णय लेना पड़ा है। उन्होने ट्रक मालिको से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी ट्रक मालिक को किसी तरह का कोई पेरेशानी हो तो वह संघ के कार्यालय में सम्पर्क करे ।
बैठक में वाहन स्वामियो में मुख्य रूप से ओम प्रकाश, कुलदीप सिंह ,सरदार बच्चू सिंह ,रिंकू सिंह, बलजीत सिंह, रिंकू जायसवाल, हरिश्चंद्र पाठक, राजेंद्र सिंह, पप्पू लाला ,सहित सैकड़ों की संख्या में ट्रक मालिक उपस्थित रहे।