नौतनवा :बचपन प्लेवे के बच्चो ने मचाया धूम
नौतनवा :बचपन प्लेवे के बच्चो ने मचाया धूम
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क ।
बचपन प्लेवे स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो ने आज बड़े ही धूम धाम से विघालय का स्थपना दिवस मनाया।
शनिवार की शाम को कस्बे के एक मैरेज हाल में स्थापना दिवस पर बच्चो द्वारा आयोजित
संस्कृतिक क्रर्याकम के मुख्य अतिथि पूर्व सभापति उत्तर प्रदेश विधान परिषद ,चेयरमैन नौतनवां गुड्डू खान, विद्यालय प्रवन्धक विरेंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर क्रायर्कम की शुरुआत किया ।
इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिवावक तथा नगर के गाणमान्य नागकि उपस्थित रहे।