स्कालर्स एकेडमी मे आयोजित हुई संगोष्ठी

स्कालर्स एकेडमी मे आयोजित हुई संगोष्ठी

*संगोष्ठी मे भारत का पड़ोसी देशो से सम्बन्ध विषय पर हुई चर्चा
आई एन न्यूज फरेन्दा/ महराजगंज
स्कालर्स एकेडमी आनन्दनगर मे बुद्धवार को एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमे भारत का पड़ोसी देशो के साथ सीमा सुरक्षा,व्यापार,और संस्कृतिक विरासत पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय थल सेना के सेवानिवृत कर्नल डीएस पाठक मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि कर्नल डी एस पाठक ने कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशो सहित दुनिया के सभी देशो से सदैव सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाने का हिमायती रहा है। अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से सदा भारत आतंकवाद का शिकार हुआ परअपने तरफ से कभी आक्रमण नही किया । भारत एक ऐसा देश है जो आपातकाल मे सबकी मदत के लिए तैयार रहता है।
संगोष्ठी मे द्दात्र द्दात्राओ द्वारा कर्नल पाठक से सवाल पूद्दे गये जिसपर उन्होने बच्चो के जिज्ञासाओ का समाधान किया और बच्चो से देश व सीमाओ के बारे मे विस्तार से चर्चा किया।
संगोष्ठी मे प्रबंधक सैय्यद अरशद,प्रधानाचार्य वी वी मोहन्ती ,सह निदेशक के एन गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। संचालन प्रियंकर मणि त्रिपाठी ने किया इस दौरान ऋषिकेश सिह,तुफैल खान,रेनू सिन्हा सहित विद्यालय के स्टाफ व द्दात्र छात्राए मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे