नौतनवा में सोमवार को लगेगा कैम्प,सरकार के योजनाओ का देगें लाभ
नौतनवा में सोमवार को लगेगा कैम्प,सरकार के योजनाओ का देगें लाभ
आईएनन्यूज नौतनवा डेस्क:
अमरनाथ उपाध्याय जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देश पर सोमवार को नौतनवा में एक दिवसीय कैम्प लगाकर आमजन को सरकार की योजनाओ का सीधा लाभ देगे।
उक्त आशय की जानकारी अधिशासी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार राव ने आज शनिवार को पालिका कार्यालय में पत्तकारो को देते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद नौतनवां के जलकल परिसर में सोमवार को एक दिवशीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है । जिसमे विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवाश योजना, प्रधानमंत्री शौचालय योजना, राशन कार्ड इत्यादि सरकारी योजनाओ का सीधा लाभ पात्र व्यक्तियो को दिया जाना है। स्क दिवसीय इस कैम्प मे उक्त सभी विभागो के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित होकर उक्त जनहित के कार्य सम्पादित करेंगे।
इस मौके पर चेयरमैन नौतनवा गुड्डू रवान भी उपस्थित रहेगें। (उ०प्र० महराजगंज)