भारतीय रूपए के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार
भारतीय रूपए के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूूूज ब्यूरो सिद्धार्थनगर:एसएसबी 50वीं वाहिनी की बीओपी बढ़नी की इंटरेक्शन टीम द्वारा जांच के दौरान एक नेपाली महिला के पास से तीन लाख पच्चीस हजार भारतीय मुद्रा बरामद किया। महिला द्वारा रुपयों से संबंधित कोई वैध कागजात न दिखा पाने पर उसे रुपयों सहित आवश्यक कार्रवाई हेतु बढ़नी कस्टम के हवाले कर दिया गया।
एसएसबी सहायक सेनानायक गौरव कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 50वीं वाहिनी की इंटरेक्शन टीम बढनी सीमा से होकर नेपाल तथा नेपाल से भारत की तरफ आने वाले लोगों की सामान्य जांच कर रही थी। इसी बीच एक महिला भारत से नेपाल की तरफ जा रही थी रोकर उसके सामानों की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो हजार रुपये के 20 नोट व पांच सौ के 570 सहित तीन लाख पच्चीस भारतीय मुद्रा बरामद हुई।
एसएसबी जवानों द्वारा पूछताछ करने पर उस महिला ने अपना नाम शांति पत्नी कृष्णा निवासी थाती वार्ड नं.3 वाणगंगा, थाना पिपरा जिला कपिलवस्तु नेपाल बताया। उसके पास से जयपुर राजस्थान के पते का आधार कार्ड भी मिला। पूछताछ में पकड़ी गई महिला ने बताया कि उसके पति राजस्थान के जयपुर में नौकरी करते हैं और उन्होंने ही इन पैसों को नेपाल के बुटवल निवासी भीम बहादुर अधिकारी को देने के लिए दिया था। महिला द्वारा उक्त पैसों से संबंधित कोई वैध कागजात न दिखा पाने के कारण आवश्यक कार्यवाही हेतु रुपयों सहित बढ़नी कस्टम के हवाले कर दिया गया। इस कार्रवाई में एसएसबी की महिला कांस्टेबल ललिता, विजय कुमार, श्याम सुंदर, प्रीतम जगदाले आदि शामिल रहे।
भारतीय सूती कपड़ों के साथ तस्कर गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूूूज ब्यूरो सिद्धार्थनगर : एसएसबी 50वीं वाहिनी की बीओपी बढ़नी के जवानों ने अवैध तरीके से नेपाल ले जा रहे कपड़ों सहित एक तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे बढ़नी कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसबी सहायक सेनानायक गौरव कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बॉर्डर के पिलर संख्या 568 के पास से कुछ लोग साइकिल पर कपड़ा लादकर नेपाल की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर सक्रिय हुए गौरव कुमार सिंह अपने साथियों के साथ उक्त स्थान पर पहुँच गए, इसी बीच दोपहर करीब साढ़े बाहर बजे तीन लोग साइकिल से आते हुए दिखे। वे जवानों को देखकर भागने लगे। जवानों ने एक को दौड़ाकर पकड़ लिया तथा दो साइकिल को छोड़कर भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम करीम पुत्र सलामत निवासी वार्ड नं.6, डिहवा, बढ़नी बताया। उसके पास से लगभग 86 हजार रुपये मूल्य के कपड़े बरामद किए। उसने बताया कि वह इन कपड़ों को नेपाल के लक्ष्मीनगर ले जा रहा था। पूछताछ में उसमे भागने वाले तस्करों के नाम जुम्मन व इब्राहिम बताया, जो बढ़नी कस्बे के रहने वाले हैं। आवश्यक कार्यवाही हेतु कपड़ों सहित बढ़नी कस्टम के हवाले कर दिया गया। इस कार्रवाई में सहायक सेनानायक गौरव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर हराराम, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, हेमराज ठाकुर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, गिरजेश कुमार यादव आदि शामिल रहे।