भारतीय सूती कपड़ों के साथ तस्कर गिरफ्तार
भारतीय सूती कपड़ों के साथ तस्कर गिरफ्तार
आईएन न्यूज. सिद्धार्थनगर डेेस्क: एसएसबी 50वीं वाहिनी की बीओपी बढ़नी के जवानों ने अवैध तरीके से नेपाल ले जा रहे कपड़ों सहित एक तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे बढ़नी कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसबी सहायक सेनानायक गौरव कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बॉर्डर के पिलर संख्या 568 के पास से कुछ लोग साइकिल पर कपड़ा लादकर नेपाल की तरफ जाने वाले हैं।
सूचना पर सक्रिय हुए गौरव कुमार सिंह अपने साथियों के साथ उक्त स्थान पर पहुँच गए, इसी बीच दोपहर करीब साढ़े बाहर बजे तीन लोग साइकिल से आते हुए दिखे। वे जवानों को देखकर भागने लगे। जवानों ने एक को दौड़ाकर पकड़ लिया तथा दो साइकिल को छोड़कर भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम करीम पुत्र सलामत निवासी वार्ड नं.6, डिहवा, बढ़नी बताया। उसके पास से लगभग 86 हजार रुपये मूल्य के कपड़े बरामद किए।
उसने बताया कि वह इन कपड़ों को नेपाल के लक्ष्मीनगर ले जा रहा था। पूछताछ में उसमे भागने वाले तस्करों के नाम जुम्मन व इब्राहिम बताया, जो बढ़नी कस्बे के रहने वाले हैं। आवश्यक कार्यवाही हेतु कपड़ों सहित बढ़नी कस्टम के हवाले कर दिया गया।
इस कार्रवाई में सहायक सेनानायक गौरव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर हराराम, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, हेमराज ठाकुर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, गिरजेश कुमार यादव आदि शामिल रहे।