सोनौली में मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
सोनौली में मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली कार्यालय में रविवार को सीमावर्ती नगर पंचायत क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं का भब्य समारोह के बीच सम्मान / प्रोत्साहन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला अर्पित का दीप प्रज्वलन के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सुधीर त्रिपाठी ने किया।
बता दें कि कुल 91 छात्र छात्राओं को जिन्होंने हाईस्कूल और इंटर सबसे अधिक अंक प्राप्त कर के क्षेत्र का मान बढ़ाया है। ऐसे मेधावी हाई स्कूल इंटर मीडिएट के छात्र छात्राओ को नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सम्मानित किया ।
इंटरमीडिएट के छात्र रितेश कुमार मिश्र, छात्रा नाजिया खातून हाई स्कूल के छात्र गोपाल वर्मा, छात्रा अंजलि मद्धेशिया को विशेष पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया ।मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप शील्ड देने के उपरांत मुख्य अतिथि नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने मेधावी छात्र छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की भी जरूरत है नौजवानों को खेलने के लिए स्टेडियम बन रहा है। बच्चे केवल किताबी ज्ञान से आगे नहीं बढ़ सकते हैं उन्हें खेल की आवश्यकता है। मेरा हमेशा प्रयास है कि छात्र छात्राओं के साथ ही इस नगर पंचायत का सर्वागीण विकास हो ।
मैं आज आपके बीच संकल्प लेते हुए यह घोषणा करता हूं कि छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम इससे भी भव्य होगा उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के विकास के लिए जो कुछ भी होगा उसे किसी भी दशा में पूरा किया जाएगा लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए मैं आपको आशीर्वाद और स्नेह से इस मुकाम पर पहुंचा हूं ।
छात्रों के लिए नगर पंचायत में एक पुस्तकालय खोला जाएगा जहां सभी लोग बैठकर अध्ययन कर सकेंगे जिस आशा और विश्वास के साथ आपने हमें अपना आशीर्वाद के साथ जिम्मेदारी दी है उसे किसी भी दशा में पूरा करूंगा।
झ्स मौके पर नगर पंचायत सोनौली के सभासद गणों में मुख्य रूप से सभासद बेचन प्रसाद प्रदीप नायक प्रेम यादव अफरोज खान सुरेंद्र विश्वकर्मा राजकुमार नायक
गणमान्य नागरिकों में आमिर आलम सज्जाद खान व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह मुरारी मधेशिया दीपक गौड़ आशुतोष त्रिपाठी सहित भारी संख्या में व्यापारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
व्यापारी नेता रामानंद रौनियार ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन नवज्योति स्कॉलर एकेडमी के प्राचार्य शिरीष पांडे ने किया । सम्मान समारोह कार्यक्रम में सोनौली के नवज्योति स्कॉलर एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर ,श्री सुभाष चंद्र बोस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जगरनाथ राम सुंनरपति गुप्ता जूनियर हाई स्कूल, के बच्चों ने भाग लिया ।