महराजगंज में जिओनी F103 प्रो की हुई लॉन्चिग
सोनौली / महराजगंज
मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी जिओनी ने ग्राहकों को ध्यान में रखकर अपने नये एव आकर्षक मॉडल F103 प्रो की लॉन्चिग उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में शनिवार को धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ किया । इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी प्रवीन चौधरी ने बताया की जिओनी मोबाइल ने भारत में अपना एक और हैंडसेट लांच कर दिया है। जियोनी एफ103 का अपग्रेडेड वेरिएंट है जिसे पिछले साल सितंबर महीने में ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया था। एफ103 प्रो में पुराने वर्ज़न की तुलना में कई फ़ीचर अपग्रेड किए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित अमिगो 3.1यूआई से लैस है और डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय फ़ीचर के साथ आएगा। इसमें 5 इंच का एचडी (1280×720 पिक्सल) आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है। इसके अलावा स्क्रीन पर 2.5डी ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6735 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। श्री चौधरी ने बताया की हमारी कंपनी की हमेशा कोशिश रहती है की हम अपने बहुमूल्य ग्राहकों को आधुनिक तकनीक से निर्मित फोन उपलब्ध कराये ।जो देखने में आकर्षक और ग्राहकों के बजट में भी हो । इसके अलावा हम गुणवक्ता पर कोई समझोता नही करते जिससे जिओनी के ग्राहक सन्तुष्ट रहते है। इस मौके पर महराजगंज डिस्ट्रिब्यूटर आकाश बेरीवाल, सुनील द्विवेदी,जावेद खान,प्रदीप वर्मा,आदित्य मिश्र,प्रशांत सिंह,समीर पठान सहित कई डीलर मौजूद रहे । ( विजय चौरसिया }